बलिया की ब्यूटीशियन रिंकू पटेल को अभिनेत्री ईशिका कोपीकर ने किया सम्मानित

बलिया: रिया मेकओवर एकेडमी एंड मेकअप स्टूडियो की संचालिका रिंकू पटेल को अभिनेत्री ईशिका कोपीकर ने बेस्ट अवार्ड, क्राउन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिनेत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

मेकअप प्रतियोगिता में रिंकू ने हासिल किया पहला स्थान

वाराणसी में सहेली फाउंडेशन के डायरेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में मेकअप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या सहित बिहार के बक्सर और छपरा जिलों से सैकड़ों ब्यूटीशियंस ने भाग लिया।

यह भी पढ़े - फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाली शिक्षिका को 7 साल की सजा, 30 हजार का जुर्माना

प्रतिभागियों को मेकअप कौशल का प्रदर्शन करना था, जिसके आधार पर निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार घोषित किए।

बलिया की रिंकू पटेल ने मारी बाज़ी

प्रतियोगिता की संचालनकर्ता लखनऊ की वंदना सोनी और निर्णायक मंडल ने बलिया जिले के मनियर की रिंकू पटेल को प्रथम स्थान घोषित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि अभिनेत्री ईशिका कोपीकर ने उन्हें बेस्ट अवार्ड, क्राउन और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

यह उपलब्धि रिंकू पटेल के कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट मेकअप कौशल का प्रमाण है, जिसने बलिया का नाम रोशन किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.