बलिया: 1507 छात्र-छात्राओं को बड़ी खुशी, प्रवेश के लिए सीट आवंटित

बलिया। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2025-26 के कक्षा एक या नर्सरी में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई। यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर अत्र्येय मिश्रा और बीएसए मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस चरण में कुल 2307 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 1507 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किए गए हैं। इन बच्चों का नामांकन उनके आवंटित विद्यालयों में निःशुल्क किया जाएगा।

यह भी पढ़े - कासगंज: मारपीट से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

बीएसए ने यह भी बताया कि दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी और 19 जनवरी तक चलेगी। जो अभिभावक अपने बच्चों को इस प्रक्रिया में शामिल कराना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता भी उपस्थित थे।

बीएसए ने कहा कि प्रथम चरण की लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.