बलिया: हाईटेक होगी JNC यूनिवर्सिटी, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे डिजिटल कार्यक्रम

Ballia News : जिले के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अन्तर्गत अनुमोदित परियोजनाओं का डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि 20 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 20 फरवरी-2024 को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA) के अन्तर्गत अनुमोदित परियोजनाओं का डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार की सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की पिटाई के बाद मौत, दो साथी फरार

कई दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल 

इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद, विधायक और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मौजूदगी होगी। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.