बलिया : मरे हुए बेटे को जिंदा समझ मां ने रात भर सुला दिया, आंसू नहीं सूख रहे

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चौकी चांद दियार के टोला शिवनाराय गांव के शिवनटोला-लक्ष्मणछपरा मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फाटक के समीप टोला शिवनाराय निवासी अशोक सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह (13) का शव बरामद किया गया.

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चौकी चांद दियार के टोला शिवनाराय गांव के शिवनटोला-लक्ष्मणछपरा मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फाटक के समीप टोला शिवनाराय निवासी अशोक सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह (13) का शव बरामद किया गया. रविवार की आधी रात को मिला। किशोर की मां मीरा देवी परिजनों की मदद से मृत बेटे को बेहोश समझ घर ले आई। लाडले को पलंग पर सुला दिया। सुबह लोगों ने देखा तो अमन की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस चौकी चंदडियार को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमन के पिता अशोक कुमार सिंह गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. मां मीरा देवी अपने दो बेटों और अमन समेत एक बेटी के साथ गांव में रहती हैं। अमन जूनियर हाई स्कूल टोला सिवान राय में कक्षा सात का छात्र था। मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि अमन रविवार शाम छह बजे खेलने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक न लौटने पर उसकी मां परेशान हो गई। आधी रात को कोई बाइक चालक चिल्लाते हुए अमन की मां के पास गया कि अमन लड़ाकू फाटक के पास गिर गया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: आठ माह बाद चोरी हुई ब्लॉककर्मी की बाइक बरामद, पुलिस को चकमा देकर भागा चोर

अमन की मां बेटे को बेहोश समझ घर ले आई और सुला दिया। लेकिन अमन को होश नहीं था। वह मृत है। इसकी जानकारी अमन की मां को सुबह हुई। मृतक के पेट, छाती और पैर व चेहरे पर चोट के निशान हैं। मृतक की मां ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस एक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह मर्डर है या हादसा? अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है। चौकी प्रभारी चांद प्रिय गुरु प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत
बरेली। भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे...
Azamgarh News: डाक विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा, सीबीआई की छापेमारी में तीन गिरफ्तार
Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पर कार्रवाई, मंडलायुक्त करेंगे जांच
Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के गंभीर आरोप, SDM पर फर्जी वोटिंग का दावा
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, 24 मुकदमे दर्ज – प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.