- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: आठ माह बाद चोरी हुई ब्लॉककर्मी की बाइक बरामद, पुलिस को चकमा देकर भागा चोर
Ballia News: आठ माह बाद चोरी हुई ब्लॉककर्मी की बाइक बरामद, पुलिस को चकमा देकर भागा चोर
बैरिया, बलिया: आठ महीने पहले विकास भवन के सामने से चोरी हुई ब्लॉककर्मी अनिल कुमार राय की ग्लैमर बाइक गुरुवार को बैरिया पुलिस ने बरामद कर ली। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक को रोका, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बाइक छोड़कर भागा युवक
बाइक वहीं खड़ी कर युवक मौके से फरार हो गया। काफी देर इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटा, तो पुलिस बाइक को थाने ले आई।
चेचिस नंबर से हुआ खुलासा
थाने में जब इंजन और चेचिस नंबर की जांच की गई, तो पता चला कि यह बाइक नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी ब्लॉककर्मी अनिल कुमार राय की है, जो आठ महीने पहले विकास भवन के सामने से चोरी हुई थी। इस संबंध में सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी।
चोर की तलाश में जुटी पुलिस
बैरिया कोतवाल रामायण सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।