Ballia पुलिस को मिली सफलता, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

Ballia News : गड़वार पुलिस ने अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व अपमिश्रण सामग्री के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिंहाचवर गांव के बाहर स्थित कोका कोला कम्पनी के खण्डहर के पास कुछ लोग बैठकर अपमिश्रित शराब बेच रहे हैं। उनके पास अपमिश्रण की वस्तुऐं भी है। जल्दी करने पर पकड़े भी जा सकते हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को धर दबोचा।

पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी आसन थाना सुखपुरा, पंकज शर्मा पुत्र शिवहरि शर्मा निवासी जिगनहरा थाना गड़वार और पंकज यादव पुत्र कन्हैया यादव ब्रह्माइन थाना सुखपुरा बताया। तलाशी के दौरान तीनों के पास से 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब तथा मिलावट हेतु रखी गयी यूरिया, नौसादर, फिटकिरी बरामद की गयी। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में ले लिया और तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

यह भी पढ़े - वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर हरदोई में आक्रोश, पत्रकारों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.