बलिया पुलिस को बड़ी सफलता: अपहृत युवती सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Ballia News: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फेफना थाना पुलिस को अहम सफलता मिली है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे फेफना रेलवे स्टेशन के पास गांधी आश्रम के निकट से अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त सुहेल पुत्र घुरा (निवासी गौतारा, थाना फतेहगंज पश्चिमा, जिला बलिया) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े - Amroha News: स्कूल प्रबंधक और शिक्षक ने छात्र को पीटा, हालत बिगड़ी

पुलिस ने पीड़िता को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जबकि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, कांस्टेबल रामपाल और महिला कांस्टेबल निशा राय शामिल रहीं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.