- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पत्नी ने की आत्महत्या, दहेज हत्या के आरोपी पति को जेल भेजा गया
Ballia News: पत्नी ने की आत्महत्या, दहेज हत्या के आरोपी पति को जेल भेजा गया

बलिया। गड़वार थाना पुलिस को दहेज हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कुकुरहा गांव निवासी अभियुक्त जयलाल राजभर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना के बाद सुनीता की मां सीमा देवी (निवासी: भदेसर, थाना मोहम्मदाबाद यूसुफपुर, गाजीपुर) ने थाने में तहरीर दी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
गिरफ्तारी की कार्यवाही
क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में पुलिस ने जयलाल राजभर को ग्राम चोगड़ा चट्टी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा 85, 80 (2) बीएनएस और 3/4 दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी अभियान में चौकी प्रभारी ताखा संतोष कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक सोनाली सिंह, कांस्टेबल परशुराम, और महिला कांस्टेबल अंकिता गुप्ता शामिल रहे।