- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया एसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगी ब...
Ballia News: बलिया एसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
Ballia News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया अमित पाल सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन, प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव सहित पुलिस और अभियोजन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष की आवश्यकता और लाभ
मुख्यालय के निर्देश पर स्थापित यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष इन सभी समस्याओं का समाधान करेगा। अब किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी का बयान देश के किसी भी जिले के न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज किया जा सकेगा। यह प्रक्रिया न केवल समय बचाएगी, बल्कि न्यायिक कार्यों में भी तेजी लाएगी।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और पुलिसकर्मियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में अधिकारियों ने इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि यह प्रणाली पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएगी। अब पुलिसकर्मी अपनी महत्वपूर्ण ड्यूटी से समझौता किए बिना अपने बयान दर्ज करा सकेंगे, जिससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी।