- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता को श्रद्धांजलि, साहू हितकारिणी समिति ने बताया अपूरणीय क्षति
Ballia News : प्रधान प्रभुनाथ गुप्ता को श्रद्धांजलि, साहू हितकारिणी समिति ने बताया अपूरणीय क्षति

Ballia News: साहू हितकारिणी समिति, बलिया द्वारा साहू भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बिसौली ग्रामसभा के प्रधान प्रभुनाथ प्रसाद गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में उनके व्यक्तित्व और समिति के प्रति योगदान को याद कर लोगों की आंखें नम हो गईं।
डा. ए.के. गुप्ता, प्रो. संतोष गुप्ता, प्रो. अनिल गुप्ता, अरविंद गांधी, विजय प्रकाश गुप्ता, गिरजेश गुप्ता, अभिषेक सोनी, अशोक गुप्ता समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ जी न केवल समिति के आजीवन सदस्य थे, बल्कि कार्यसमिति में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उनके असामयिक निधन से समिति को अपूरणीय क्षति हुई है।
इस मौके पर विनोद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, अजीत गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, सुनील गुप्ता, रणविजय गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।