Ballia News: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के इसार कोदई गांव निवासी पवन कुमार राजभर (25) मंगलवार को सोनाडीह मेला घूमने के बाद अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर दोपहर करीब एक बजे घर लौट रहा था। रास्ते में चौकियां मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: एसबीआई में 1.06 करोड़ का लोन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से पास हुए लोन, बैंक मैनेजर समेत 14 पर FIR

मृतक दो भाइयों में छोटा था। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.