- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: एसबीआई में 1.06 करोड़ का लोन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से पास हुए लोन, बैंक मैनेजर समेत...
Lucknow News: एसबीआई में 1.06 करोड़ का लोन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से पास हुए लोन, बैंक मैनेजर समेत 14 पर FIR
5.png)
लखनऊ: एसबीआई की डालीगंज शाखा में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.06 करोड़ रुपये के लोन पास किए गए। इस मामले में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक, दो अधिकारी, तीन एजेंट और 11 लोन धारकों के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जांच के दौरान तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजीव त्रिपाठी, फील्ड ऑफिसर अमृता चटर्जी, और ऑपरेशन मैनेजर अमित जैन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके अलावा एजेंट सर्वेश कुमार, सुमित कुमार और डॉली सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। आरोप है कि ऑपरेशन मैनेजर ने अपनी बैंक आईडी और पासवर्ड एजेंटों को सौंप दिए, जिनका उपयोग कर फर्जी लोन पास किए गए।
बैंक ने जिन 11 लोन धारकों को आरोपी बनाया है, उनके नाम इस प्रकार हैं – गब्बर, कुसुमा, गोपाल सिंह, विनय कुमार, धर्मपाल, सुमित, विजय प्रकाश, राम गोपाल, उदयवीर सिंह और अब्दुल हफीज।
इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और मामले में संबंधित दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर अब और सतर्कता बरती जाएगी।