Lucknow News: एसबीआई में 1.06 करोड़ का लोन घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से पास हुए लोन, बैंक मैनेजर समेत 14 पर FIR

लखनऊ: एसबीआई की डालीगंज शाखा में बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.06 करोड़ रुपये के लोन पास किए गए। इस मामले में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक, दो अधिकारी, तीन एजेंट और 11 लोन धारकों के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच डालीगंज शाखा में एक्सप्रेस क्रेडिट स्कीम के तहत कई लोन स्वीकृत किए गए। बैंक की आंतरिक जांच में पाया गया कि इन लोन आवेदनों में फर्जी पे-स्लिप और प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़े - Lucknow Accident: बेकाबू एसयूवी ने संविदा सफाईकर्मी को रौंदा, भागते समय तीन और को मारी टक्कर

जांच के दौरान तत्कालीन शाखा प्रबंधक संजीव त्रिपाठी, फील्ड ऑफिसर अमृता चटर्जी, और ऑपरेशन मैनेजर अमित जैन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके अलावा एजेंट सर्वेश कुमार, सुमित कुमार और डॉली सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई। आरोप है कि ऑपरेशन मैनेजर ने अपनी बैंक आईडी और पासवर्ड एजेंटों को सौंप दिए, जिनका उपयोग कर फर्जी लोन पास किए गए।

बैंक ने जिन 11 लोन धारकों को आरोपी बनाया है, उनके नाम इस प्रकार हैं – गब्बर, कुसुमा, गोपाल सिंह, विनय कुमार, धर्मपाल, सुमित, विजय प्रकाश, राम गोपाल, उदयवीर सिंह और अब्दुल हफीज।

इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और मामले में संबंधित दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है। बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर अब और सतर्कता बरती जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.