- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: खेत में आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
Ballia News: खेत में आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के टुटवारी गांव में गुरुवार की शाम तेज आंधी और बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सत्यकाम राय पुत्र स्व. विश्वनाथ राय के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिवार सदमे में डूबा हुआ है।
परिजन उन्हें देर रात तक खोजते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक महिला की नजर पेड़ के नीचे पड़े शव पर पड़ी। महिला ने तुरंत गांव के विजय को सूचना दी, जिन्होंने परिजनों को खबर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही नरही थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सत्यकाम राय तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। चार साल पहले उनकी शादी शिखा राय से हुई थी। उनका एक तीन साल का बेटा आशुतोष राय है। पति की मौत के बाद शिखा का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों की आंखें नम हैं और हर कोई इस हादसे से दुखी है।