दामाद संग फरार हुई सास अनीता देवी ने बांधे थे राहुल को दो ताबीज, पिता ने लगाए वशीकरण के आरोप

अलीगढ़: अलीगढ़ में अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ही दामाद राहुल के साथ फरार हुई सास अनीता देवी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस दोनों की तलाश में लगातार जुटी हुई है, लेकिन सास-दामाद की यह जोड़ी हर बार पुलिस को चकमा देने में सफल हो रही है।

राहुल की इस हरकत के बाद उसकी मां (सास) और पत्नी (बेटी) ने उससे नाता तोड़ लिया है। वहीं, अब राहुल के पिता ने भी उसे अपनी संपत्ति और घर से बेदखल करने का फैसला लिया है। इसी बीच राहुल के पिता ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अनीता देवी पर काला जादू और वशीकरण का गंभीर आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: पत्नी की नाराज़गी पर बौखलाया युवक, सास-ससुर पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

वशीकरण और ताबीज का एंगल आया सामने

राहुल के पिता का कहना है कि अनीता देवी ने उसके बेटे को फंसाने के लिए जादू-टोना किया। उन्होंने बताया कि जब अनीता देवी शादी से पहले कुछ दिन उनके घर पर ठहरी थीं, तब उन्होंने बीमार चल रहे राहुल को दो ताबीज बांधे थे — एक गले में और दूसरा कमर में। इसके बाद से ही राहुल का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था।

5 लाख के जेवर और 3 लाख लेकर फरार

बताया जा रहा है कि अनीता देवी घर में बेटी की शादी के लिए रखे गए 5 लाख के जेवर और 3 लाख रुपये भी साथ ले गईं। राहुल और अनीता देवी के बीच पहले से संबंध होने की बात सामने आई है, जिससे यह पूरा मामला और ज्यादा सनसनीखेज हो गया है।

अब पुलिस इस मामले में वशीकरण और जादू-टोना जैसे एंगल की भी जांच कर रही है। फिलहाल दोनों फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.