- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोग हुए घायल
Ballia News: बलिया में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोग हुए घायल

बैरिया, बलिया। बलिया के विभिन्न गांवों में आवारा कुत्तों ने एक ही दिन में 95 लोगों को काटकर घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि हाल के दिनों में कुत्ते के काटने के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। हालांकि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।
कुत्तों के हमले से घायल लोगों की लंबी सूची
तीन महीने में 3500 से अधिक लोग घायल
सोनबरसा अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में करीब 3010 लोगों को कुत्तों ने काटा है, जबकि 310 लोग बंदर के हमले में घायल हुए हैं। इसके अलावा 160 लोगों को सियार और अन्य जंगली जानवरों ने काटा है। तीन महीने में कुल 3500 से अधिक लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। अस्पताल में फिलहाल 290 एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक मौजूद है और एक सप्ताह के भीतर बड़ा स्टॉक उपलब्ध हो जाएगा।
सर्पदंश के आठ मामले, समय पर इलाज से बचाई गई जान
सोनबरसा अस्पताल में पिछले तीन महीने में सांप काटने के 8 मामले आए हैं। चीफ फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला ने बताया कि सभी पीड़ितों को एंटी स्नेक वेनम लगाकर बचा लिया गया। उन्होंने लोगों से झाड़-फूंक पर भरोसा न करने और सांप काटने पर सीधे अस्पताल आने की अपील की। अस्पताल में फिलहाल 280 वायल एंटी स्नेक वेनम मौजूद हैं, जो 24 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त हैं। साथ ही, अधिक स्टॉक के लिए जिला मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।