Ballia News: बलिया में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 95 लोग हुए घायल

बैरिया, बलिया। बलिया के विभिन्न गांवों में आवारा कुत्तों ने एक ही दिन में 95 लोगों को काटकर घायल कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के अधीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि हाल के दिनों में कुत्ते के काटने के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। हालांकि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

कुत्तों के हमले से घायल लोगों की लंबी सूची

सोमवार को कुत्तों के हमले में घायल लोगों में कृष्ण (11 वर्ष, लालगंज), अंशु (11 वर्ष, बैरिया), अंगद (10 वर्ष, करण छपरा), श्रीराम (58 वर्ष, बैरिया), सोनू (2 वर्ष, इब्राहिमाबाद), वंशराम (68 वर्ष, सोनबरसा), बालमुकुंद यादव (45 वर्ष, धतूरी टोला), अशोक यादव (51 वर्ष, टोला फतेह राय), रंभा (55 वर्ष, करण छपरा), राहुल (21 वर्ष, सुरेमनपुर), वेद प्रकाश (12 वर्ष, श्रीपालपुर), धनमुनी (15 वर्ष, भगवानपुर), सावित्री (30 वर्ष, चांदपुर), काशी (22 वर्ष, मठ योगेंद्र गिरी), संदीप (40 वर्ष, मठ जोगेंद्र गिरी) और काव्या (6 वर्ष, बैरिया) सहित 95 लोग शामिल हैं। सभी घायलों को सोनबरसा अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाकर मरहम-पट्टी की गई।

यह भी पढ़े - कानपुर: तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

तीन महीने में 3500 से अधिक लोग घायल

सोनबरसा अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पिछले तीन महीनों में करीब 3010 लोगों को कुत्तों ने काटा है, जबकि 310 लोग बंदर के हमले में घायल हुए हैं। इसके अलावा 160 लोगों को सियार और अन्य जंगली जानवरों ने काटा है। तीन महीने में कुल 3500 से अधिक लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। अस्पताल में फिलहाल 290 एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक मौजूद है और एक सप्ताह के भीतर बड़ा स्टॉक उपलब्ध हो जाएगा।

सर्पदंश के आठ मामले, समय पर इलाज से बचाई गई जान

सोनबरसा अस्पताल में पिछले तीन महीने में सांप काटने के 8 मामले आए हैं। चीफ फार्मासिस्ट निर्भय नारायण शुक्ला ने बताया कि सभी पीड़ितों को एंटी स्नेक वेनम लगाकर बचा लिया गया। उन्होंने लोगों से झाड़-फूंक पर भरोसा न करने और सांप काटने पर सीधे अस्पताल आने की अपील की। अस्पताल में फिलहाल 280 वायल एंटी स्नेक वेनम मौजूद हैं, जो 24 मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त हैं। साथ ही, अधिक स्टॉक के लिए जिला मुख्यालय को पत्र भेजा गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दोकटी पुलिस...
प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से किया सील
उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना
नागपुर हिंसा पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, पूछा 'सत्ता में झुनझुना बजाने बैठे हैं क्या?'
Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.