अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में निहालगढ़ रेलवे फाटक पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर एक टैंकर रेलवे क्रॉसिंग तोड़ते हुए पटरी पर आ गया और उसी समय ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का इंजन, ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन), बिजली के पोल और बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गए। मालगाड़ी ने टैंकर को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित

हादसे के कारण लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। दुर्घटना के बाद उत्तर रेलवे मंडल, लखनऊ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलवे संरक्षा और सुरक्षा टीम स्थिति को सामान्य करने में जुट गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: सास की फटकार से आहत विवाहिता ने जहर खाकर दी जान

यातायात बहाल करने की कोशिशें जारी

रेलवे कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत और ट्रैक से टैंकर को हटाने के काम में लगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर जल्द से जल्द यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है ताकि रुकी हुई ट्रेनों को फिर से सुचारू रूप से चलाया जा सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.