Ballia News : नवनिर्मित मंदिर में स्थापित की गयी मां काली की प्रतिमा

रामगढ, बलिया। ग्राम पंचायत गंगापुर में नवनिर्मित मंदिर में काली मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

रामगढ, बलिया। ग्राम पंचायत गंगापुर में नवनिर्मित मंदिर में काली मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसमें पं. आचार्य आशुतोष जी, पं. रामजी चौबे, पं. हिमांशु पांडे, पं. जनार्दन पांडे, पं. आचार्य दया छपरा मठिया के महंत बालक दास बाबा के निर्देशन में गाजीपुर से आए मनीष मिश्र आदि विद्वानों ने मां काली की प्रतिमा की स्थापना पर शतचंडी पाठ अभिषेक व पूजन किया।

महिलाएं मां काली माता के मंगल गीत गाती रहीं तो श्रद्धालु मां काली माता की आरती और जयकारे लगाते रहे। इस अवसर पर मुन्ना कुँवर, संतोष कुँवर, राकेश कुँवर, रमेश शर्मा, रामलाल, गोलू कुँवर, बाबूधन कुँवर, मेहीलाल राजन प्रसाद, मुनु शर्मा, सुरेंद्र यादव, अर्जुन साह सहित पूरे गांव के लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े - JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.