Ballia News: सपा प्रदेश सचिव संजय मिश्र का भव्य स्वागत, भाजपा पर बरसे सपा नेता

Ballia News। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव संजय मिश्र का शनिवार को गृह विधानसभा बैरिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मूनछपरा में भव्य स्वागत किया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से ही कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में उन्हें मूनछपरा तक पहुंचाया। इस दौरान जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन हुआ।

कार्यक्रम में शामिल सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शिक्षा और चिकित्सा की महंगाई ने गरीबों को बदहाल कर दिया है। अब निम्न आय वर्ग का व्यक्ति अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना तो दूर, गंभीर बीमारियों में इलाज तक नहीं करा पा रहा है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: तीन दिन से खड़ी कार में मिला युवक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि भाजपा का घमंड ही उसके लिए 2027 में घातक साबित होगा। जो वादे सरकार कर रही है, उसका दस प्रतिशत भी धरातल पर नहीं दिख रहा।

विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और अफसरशाही के सहारे चल रहा दमनचक्र भाजपा को अगले विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगा।

सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने दावा किया कि अखिलेश यादव के शासन में बैरिया क्षेत्र में जो बहुआयामी विकास हुआ, वह भाजपा सरकार में दुर्लभ है।

इस मौके पर प्रदेश सचिव संजय मिश्र ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के लिए वे पूरी ताकत से काम करेंगे।

स्वागत जुलूस मधुबनी, रानीगंज, बीबी टोला बाजार, महाराज बाबा के मठिया, बैरिया बाजार होते हुए मूनछपरा पहुंचा। कार्यक्रम में दशरथ यादव, विनायक मौर्य, श्यामू ठाकुर, राजनरायन पासवान, शिवशरण तिवारी, जयप्रकाश यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.