Ballia News : ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंककर्मी की मौत, स्टेशन परिसर में मचा कोहराम

काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा, कान से कम सुनते थे मृतक त्रिवेणी राय

बलिया। बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित बलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन (काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग) पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड बैंककर्मी त्रिवेणी राय (79) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना करीब 11:30 बजे की है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी त्रिवेणी राय किसी कार्य से घर से निकले थे। इस दौरान वे काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Hathras News: नहर में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला, गले में बंधा था दुपट्टा, पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने बताया कि त्रिवेणी राय को कान से सुनने में परेशानी थी, संभवतः इसी कारण वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.