Ballia News : घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने सोमवार को थाने में तहरीर दिया कि उसकी बेटी शनिवार की रात अपने मकान के कमरे में अकेले सो रही थी, तभी मठ योगेंद्र गिरी निवासी रजनीश यादव पुत्र जागेश्वर यादव मेरी बेटी के कमरे में घुसकर जबरन दुष्कर्म किया। बेटी के चीखने चिल्लाने पर वह भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारा 376 व 357 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए परिजनों व महिला पुलिस के साथ बलिया भेजा गया है। वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: कर्मचारी नेता बृजेश सिंह को श्रद्धांजलि, शोक सभा में गूंजे भावुक शब्द

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.