- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दोकटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही पूरी कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला
मंगलवार को पुलिस ने की गिरफ्तारी
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक दोकटी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र (चौकी प्रभारी, कस्बा लालगंज) और उनकी टीम जिसमें कांस्टेबल बृजेश यादव, नरसिंह पटेल, महेंद्र पटेल और धर्मेंद्र प्रताप यादव शामिल थे, ने अभियुक्त राजनाथ यादव और मुन्ना यादव उर्फ संजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गईं
अपहृता/पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 376(2)(छ), 386, 328 भादवि और 5जी/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई, जबकि धारा 137(2)/87 बीएनएस की घटोतरी कर संशोधित धाराओं के तहत अभियुक्तों पर मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।