Ballia News: प्राथमिक विद्यालय गरया के वार्षिकोत्सव में प्रधान ने किया स्मार्ट क्लास का ऐलान

शिक्षा की गुणवत्ता देख गदगद हुए अतिथि, बच्चों ने प्रस्तुत किए मनोहारी कार्यक्रम

बलिया। बेलहरी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गरया में शुक्रवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ग्राम प्रधान भूपेश सिंह ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए अगले माह स्मार्ट क्लास की स्थापना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यहां के शिक्षक समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने विद्यालय की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्कूल विकास खंड बेलहरी का एक आदर्श संस्थान बन चुका है। यहां संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर शिक्षक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: वक्फ की जमीन पर फिर से कब्जे की कोशिश, भोर में पहुंचा ट्रैक्टर, पुलिस ने रोका काम

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने बच्चों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

कार्यक्रम में मंत्री संतोष सिंह, श्रीमती आशा देवी, जयप्रकाश, प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संजीव शुक्ला और संजीव राय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रीमा देवी, सुश्री प्रिया सिंह और कुंवर सुरेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

प्रधानाध्यापक डॉ. निर्मला गुप्ता ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा मिली है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर पाठक ने की, जबकि संचालन ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.