- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: वक्फ की जमीन पर फिर से कब्जे की कोशिश, भोर में पहुंचा ट्रैक्टर, पुलिस ने रोका काम
Jaunpur News: वक्फ की जमीन पर फिर से कब्जे की कोशिश, भोर में पहुंचा ट्रैक्टर, पुलिस ने रोका काम

जौनपुर: जिले में वक्फ संपत्ति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हमाम दरवाजा स्थित वक्फ बिक्कानी बीबी 301 ए की जमीन (अराजी संख्या 17) पर रविवार तड़के भूमाफियाओं ने कब्जा करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल काम रुकवा दिया। यह पहली बार नहीं है जब इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई हो। 29 दिसंबर 2023 को भी इसी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जे की कोशिश की गई थी, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने रुकवाया था।
मुतवल्ली हसन नसीम ने बताया कि यह जमीन वक्फ बोर्ड में पंजीकृत है और पूर्व में जिस किसी ने इसकी रजिस्ट्री कराई थी, उसे शासन द्वारा जांच के बाद रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि रात के अंधेरे में कब्जा करने की ऐसी जल्दबाजी आखिर क्यों? क्या भूमाफियाओं को यह जानकारी नहीं कि यह जमीन सामाजिक कल्याण के कार्यों जैसे स्कूल, अस्पताल आदि के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?
मुतवल्ली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मांग की है कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।