Jaunpur News: वक्फ की जमीन पर फिर से कब्जे की कोशिश, भोर में पहुंचा ट्रैक्टर, पुलिस ने रोका काम

जौनपुर: जिले में वक्फ संपत्ति को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हमाम दरवाजा स्थित वक्फ बिक्कानी बीबी 301 ए की जमीन (अराजी संख्या 17) पर रविवार तड़के भूमाफियाओं ने कब्जा करने का प्रयास किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया।

बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 4 बजे बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टरों पर ईंटें लादकर पहुंचे और जमीन पर कब्जे की कोशिश करने लगे। जैसे ही मुतवल्ली सैयद मोहम्मद हसन नसीम को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा को भी अवगत कराया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: घर से नाराज होकर निकली लड़की, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मिली, GRP ने परिजनों के हवाले की

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल काम रुकवा दिया। यह पहली बार नहीं है जब इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई हो। 29 दिसंबर 2023 को भी इसी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जे की कोशिश की गई थी, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने रुकवाया था।

मुतवल्ली हसन नसीम ने बताया कि यह जमीन वक्फ बोर्ड में पंजीकृत है और पूर्व में जिस किसी ने इसकी रजिस्ट्री कराई थी, उसे शासन द्वारा जांच के बाद रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि रात के अंधेरे में कब्जा करने की ऐसी जल्दबाजी आखिर क्यों? क्या भूमाफियाओं को यह जानकारी नहीं कि यह जमीन सामाजिक कल्याण के कार्यों जैसे स्कूल, अस्पताल आदि के लिए इस्तेमाल की जा सकती है?

मुतवल्ली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर मांग की है कि भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.