- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: प्राथमिक शिक्षक संघ शोकाकुल, जिलाध्यक्ष बोले- दोनों घटनाएं पीड़ादायक
Ballia News: प्राथमिक शिक्षक संघ शोकाकुल, जिलाध्यक्ष बोले- दोनों घटनाएं पीड़ादायक
बलिया: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल अध्यक्ष बृजेश सिंह और पत्रकार रोशन जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र सूर्यांश के असमय निधन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरी संवेदना व्यक्त की। संघ ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
"अपूर्णीय क्षति हैं दोनों घटनाएं"
उन्होंने आगे कहा, "पत्रकार रोशन जायसवाल के पुत्र सूर्यांश का निधन भी एक बेहद दर्दनाक घटना है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्राथमिक शिक्षक संघ दुःख की इस घड़ी में दोनों परिवारों के साथ खड़ा है।"
संघ के अन्य नेताओं ने भी जताया शोक
शोक व्यक्त करने वालों में संघ के जिला मंत्री डॉ. राजेश पांडेय, उपाध्यक्ष अजय मिश्र, अजीत पांडेय, शशिकांत ओझा, अनिल पांडेय, सुनील सिंह, बलवंत सिंह सहित कई शिक्षक नेता शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की।