Chandauli News: बगीचे में पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली: चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव में मंगलवार रात एक ऑटो चालक का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतक तीन दिन पहले अपने ननिहाल आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से रौना गांव निवासी जितेंद्र तिवारी मुगलसराय में ऑटो चलाता था। वह तीन दिन पहले महुअर गांव स्थित ननिहाल आया था और यहां मेले में ऑटो चला रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, मंगलवार रात वह ऑटो लेकर मामा के घर आया और फिर पास के बगीचे की ओर चला गया। देर रात उसका शव अमरूद के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला।

यह भी पढ़े - Rampur News: संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला कंप्यूटर ट्रेड की छात्रा का शव

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, परिजन मौके पर पहुंचकर रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.