Ballia News: दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया: थाना भीमपुरा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा और थानाध्यक्ष भीमपुरा मदन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशी जिंदा जले

पुलिस ने आरोपी चंदभान चौहान को गांव बाहरपुर में उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया। इस दौरान उप निरीक्षक अंकित यादव के साथ कांस्टेबल रमाकांत यादव और नवीन गौड़ भी मौजूद रहे।

दहेज हत्या का यह मामला 16 मार्च 2025 को थाना भीमपुरा में दर्ज किया गया था। इस पर मुकदमा संख्या 36/25, धारा 80, 58 बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.