Ballia News: बलिया में आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशी जिंदा जले

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हादसे में एक मवेशी जिंदा जल गया, जबकि एक पशुपालक झुलसकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन झोपड़ियों में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।

सुल्तानपुर गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी

सुल्तानपुर गांव के खरीदहां राजभर बस्ती में मंगलवार दोपहर बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। पछुआ हवा के तेज बहाव के कारण रामनाथ की झोपड़ी से उठी आग की लपटों ने तेजी से 8 परिवारों की 12 झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरे इलाके को घेर लिया। रामनाथ, पुष्पा देवी, रविंद्र, धर्मेंद्र, रमेश, शिवजी, मंटू और रमाकांत राजभर की झोपड़ियों में रखा अनाज, बिस्तर, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न और अन्य राहत सामग्री वितरित की।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

खेवसर में खाना बनाते समय लगी आग

दूसरी घटना खेवसर के रघुबरनगर गांव में हुई। खाना बनाते समय निकली चिंगारी से लगी आग ने 4 परिवारों की 6 झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया। उमाशंकर यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव और बुला यादव की झोपड़ियों में रखी मशीन, अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने की कोशिश में बुला यादव मामूली रूप से झुलस गए और उनकी एक पड़िया (मवेशी) भी जिंदा जल गई।

ग्रामीणों ने मशक्कत से आग पर पाया काबू

दोनों घटनाओं में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी क्षति हो चुकी थी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और आवश्यक मदद देने का आश्वासन दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल में हर साल महमूद गजनवी के भांजे अब्दुल सालार गाजी की याद में आयोजित होने...
नागपुर हिंसा पर सियासी घमासान, कांग्रेस ने सीएम फडणवीस पर साधा निशाना, पूछा 'सत्ता में झुनझुना बजाने बैठे हैं क्या?'
Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
बलिया: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ का होली मिलन समारोह, अबीर-गुलाल संग मनाया गया भाईचारे का पर्व
Hathras News: पीसी बागला कॉलेज के प्रोफेसर का घिनौना चेहरा, 20 साल से कर रहा था छात्राओं का शोषण

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.