- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशी जिंदा जले
Ballia News: बलिया में आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशी जिंदा जले

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हादसे में एक मवेशी जिंदा जल गया, जबकि एक पशुपालक झुलसकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन झोपड़ियों में रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया।
सुल्तानपुर गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी
खेवसर में खाना बनाते समय लगी आग
दूसरी घटना खेवसर के रघुबरनगर गांव में हुई। खाना बनाते समय निकली चिंगारी से लगी आग ने 4 परिवारों की 6 झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया। उमाशंकर यादव, कमलेश यादव, राजेश यादव और बुला यादव की झोपड़ियों में रखी मशीन, अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने की कोशिश में बुला यादव मामूली रूप से झुलस गए और उनकी एक पड़िया (मवेशी) भी जिंदा जल गई।
ग्रामीणों ने मशक्कत से आग पर पाया काबू
दोनों घटनाओं में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ी क्षति हो चुकी थी। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और आवश्यक मदद देने का आश्वासन दिया है।