Ballia News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, उद्घोषित वारण्टी गिरफ्तार

Ballia News : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानापुर मुहल्ले में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बता दें कि सोनम की शादी 18 माह पहले ही मानापुर मुहल्ला निवासी हरेराम वर्मा के साथ हुई थी। हरेराम वर्मा वर्तमान में दिल्ली में रहकर काम करते है। बुधवार की रात प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद सोनम सोने चली गई। रात में सोनम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: भगदड़ हादसे के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए हवन, पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सिकंदरपुर, बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सिकंदरपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गुरुवार को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम ने चेकिंग के दौरान कुर्की के लिये उद्घोषित वारण्टी अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र अमेरिका (निवासी हरदिया, थाना सिकन्दरपुर) को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह व कां. बृजेश कुमार शामिल रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.