Prayagraj News: भगदड़ हादसे के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए हवन, पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन

महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा ने बुधवार को महामृत्युंजय जप, हवन, पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन किया।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या की रात हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद, अखाड़े के सेक्टर-17 स्थित शिविर परिसर में 11 ब्राह्मणों के नेतृत्व में 51 हजार महामृत्युंजय मंत्रों का जप किया गया। जप के उपरांत हवन और पूजन संपन्न हुआ, जिसके बाद ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया। संत समाज ने सामूहिक रूप से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़े - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

इस अवसर पर अखिल भारतीय महर्षि वाल्मीकि साधु अखाड़ा के अध्यक्ष महामंडलेश्वर बालयोगी प्रगटनाथ महाराज, महामंडलेश्वर ऋषि मश्रीख शाह महाराज, संत दलजीत नाथ, संत ऋषि वाल्मीकि चेतनानंद महाराज, संत शिवानंद परमहंस महाराज, प्रचार महंत सत्यपाल चिंसल, संत मानतैया महाराज, संत जगन्नाथ महाराज, महंत सुनील राजदान सहित कई संत उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.