- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: प्यार, शादी और सुसाइड: शादी के तीन महीने बाद प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत की राह
Ballia News: प्यार, शादी और सुसाइड: शादी के तीन महीने बाद प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत की राह
बलिया। प्यार, शादी और फिर आत्महत्या—यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि बलिया की एक सच्ची घटना है। शादी के तीन महीने बाद प्रेमी जोड़े ने अलग-अलग तरीकों से अपनी जान दे दी। पति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, जबकि पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। यह दुखद घटना रेवती थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया।
घटना तब सामने आई जब मकान मालिक का बेटा किराया लेने गुरुवार शाम वहां पहुंचा। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जो बार-बार आवाज देने के बाद भी नहीं खुला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई प्रभाकर शुक्ला ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा तोड़ना पड़ा। अंदर महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला की पहचान नीतू सिंह (22), निवासी लमुही थाना रेवती, के रूप में हुई।
उधर, रेलवे ट्रैक पर कटे युवक की पहचान रितेश यादव (23), निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं. 13, के रूप में हुई। रितेश की मां मीरा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान रितेश की शादी दूसरी जगह तय थी, लेकिन उसने नीतू से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों पहले बलिया में किराए के मकान में रहे। कुछ समय बाद रितेश कमाने के लिए बाहर चला गया। कुछ दिन पहले नीतू ने रितेश को फोन करके बुलाया था। दोनों रेवती के पचरुखिया मार्ग पर किराए के मकान में रहने लगे।
किरायेदारों ने बताई स्थिति
ऑफ-कैमरा किरायेदारों ने बताया कि नीतू और रितेश के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह रितेश का नीतू से झगड़ा हुआ और वह घर से बाहर चला गया। बाद में खबर आई कि रितेश ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठा। वहीं, नीतू ने सुबह से ही खुद को कमरे में बंद कर लिया था। जब शाम तक दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी।
इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस दोनों आत्महत्याओं के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में पारिवारिक और आपसी विवाद की बात सामने आई है।