Ballia News: किशोरी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ गांव में 16 वर्षीय किशोरी की लाश घर में फंदे से लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मनियर थाना क्षेत्र के मनियर निवासी खुशी, पुत्री शिवानंद राम, की मां का कुछ वर्ष पहले निधन हो गया था। मां की मृत्यु के बाद से खुशी फेफना थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकड़ में अपने नाना गंगाराम के घर रहने लगी और वहीं पढ़ाई कर रही थी।

यह भी पढ़े - उन्नाव: शिक्षक ने पत्नी पर गंभीर आरोप, दी जान से मारने की धमकी

मंगलवार रात भोजन करने के बाद खुशी अपने कमरे में सोने चली गई। बुधवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सब सन्न रह गए—खुशी की लाश पंखे के हुक से दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.