- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में युवती की हत्या, होटल में बुलाकर की वारदात, प्रेमी गिरफ्तार
Ballia News: बलिया में युवती की हत्या, होटल में बुलाकर की वारदात, प्रेमी गिरफ्तार

Ballia News: बलिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने होटल में बुलाकर युवती की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमील अहमद पुत्र अबुल कलाम आजाद (निवासी प्रेमचक उर्फ उमरगंज, थाना कोतवाली, बलिया) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
इस मामले में नेहा की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला कि नेहा की शादी पहले गाजीपुर जनपद के हामीद नामक युवक से हुई थी, लेकिन बाद में उसका संपर्क बलिया निवासी जमील अहमद से हुआ।
आरोप है कि जमील ने किसी बहाने से नेहा को होटल महावीर में बुलाया और वहीं किसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कांस्टेबल मनीष कुमार शुक्ला, शत्रुघन, प्रिंस सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे।
खबरें और भी हैं
Ballia News: पिकअप को बचाने में पलटी कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर
Latest News

स्पेशल स्टोरी
