बलिया में रेड क्रॉस ने नए उपाध्यक्ष डॉ. संजीव वर्मन का किया स्वागत

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बलिया की ओर से नए उपाध्यक्ष और सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डॉ. वर्मन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा की घड़ी में हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने कहा, "जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं स्वयंसेवक के रूप में रेड क्रॉस के साथ सहयोग के लिए सदैव तैयार हूं।" उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।

यह भी पढ़े - अंबेडकर जयंती पर लखनऊ में 13 अप्रैल को मैराथन, ऐसे करें प्रतिभाग

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सचिव एसीएमओ डॉ. आनंद कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी योगेश पांडेय, सभापति विजय कुमार शर्मा, जिला समन्वयक व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पांडेय, डॉ. पंकज ओझा, केके पाठक और नितेश पाठक उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.