Ballia News: हाईटेंशन तार की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौके पर मौत

Ballia News: राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर सरयां गांव के पास रात करीब ढाई बजे ओवरटेक करते समय कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया और ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से कंटेनर में बैठे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

कंटेनर गाजीपुर की ओर से भरौली की दिशा में जा रहा था। ओवरटेक के दौरान वाहन जैसे ही सड़क किनारे उतरा, वह हाईटेंशन तार से टकरा गया। इससे पूरा कंटेनर करंट की चपेट में आ गया। हादसे में चालक आशीष कुमार यादव (34 वर्ष), पुत्र सुरेश यादव, निवासी अड्डा पूरब (जिला - उल्लेखित नहीं) की मौके पर ही जान चली गई।

यह भी पढ़े - चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप-2025 का सफल आयोजन, सनबीम बलिया बना साक्षी

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.