- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप-2025 का सफल आयोजन, सनबीम बलिया बना साक्षी
चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप-2025 का सफल आयोजन, सनबीम बलिया बना साक्षी
प्रतियोगिता में दमखम दिखाने जुटे जिलेभर के प्रतिभागी, देखें आयोजन की तस्वीरें

बलिया। विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा खेलों को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। इसी क्रम में युवा एवं खेल मंत्रालय के दिशा-निर्देशन में जिले स्तर पर योगासन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में बलिया में चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन सनबीम स्कूल बलिया में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 अप्रैल को एनसीसी बटालियन-93 के कर्नल आरएस पूनिया व विशिष्ट अतिथि प्रो. विवेक सिंह (खेल सचिव, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय) द्वारा किया गया। चैंपियनशिप में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में चार प्रमुख इवेंट हुए – ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर और रिदमिक पेयर।
मुख्य अतिथि कर्नल पूनिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए योग व खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास का भी प्रमुख माध्यम है और इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं।
समापन सत्र में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. विवेक सिंह ने योग की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए योगाभ्यास में की जाने वाली सामान्य गलतियों के बारे में भी बताया।
विद्यालय निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ योग का समावेश विद्यार्थियों को संपूर्णता की ओर ले जाता है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में योग ही मानसिक संतुलन और स्वास्थ्य का मूलमंत्र है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के भविष्य की नींव मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इस मौके पर ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, सभी कोऑर्डिनेटर्स, एनसीसी और योग प्रशिक्षक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।