- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पूर्व मंत्री से पांच लाख की ठगी, बलिया के शिक्षक पर गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज
Ballia News: पूर्व मंत्री से पांच लाख की ठगी, बलिया के शिक्षक पर गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज

बलिया। बी-फार्मा की मान्यता दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व मंत्री और सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा की तहरीर पर गड़वार थाना पुलिस ने बलिया के एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी हजौली गांव निवासी अनूप कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय हैं।
अनूप पांडेय ने बताया था कि पीसीआई में उनके जानकार अधिकारी हैं, जो बी-फार्मा की मान्यता दिला सकते हैं। उन्होंने इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की, जिसे प्रबंधक ने उन्हें दे दिया। लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी जब मान्यता नहीं मिली, तो पूछने पर अनूप पांडेय केवल आश्वासन देते रहे।
राम आसरे विश्वकर्मा का आरोप है कि जब उन्होंने प्रमाण पत्र या पैसे की मांग की तो अनूप पांडेय कॉलेज छोड़कर फरार हो गए। न तो वह दोबारा कॉलेज आए, न ही पैसे लौटाए और अब फोन भी उठाना बंद कर दिया है।
इस मामले में गड़वार पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।