Ballia News: पूर्व मंत्री से पांच लाख की ठगी, बलिया के शिक्षक पर गड़वार थाने में मुकदमा दर्ज

बलिया। बी-फार्मा की मान्यता दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व मंत्री और सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राम आसरे विश्वकर्मा की तहरीर पर गड़वार थाना पुलिस ने बलिया के एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी हजौली गांव निवासी अनूप कुमार पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय हैं।

राम आसरे विश्वकर्मा, जो आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासों में संचालित राम बचन यादव महाविद्यालय फार्मेसी के प्रबंधक हैं, ने बताया कि अगस्त 2022 से जनवरी 2023 तक अनूप पांडेय उनके कॉलेज में फार्मेसी विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे। कॉलेज प्रबंधन ने डी-फार्मा और बी-फार्मा संकाय से संबंधित कार्यों को निपटाने के लिए उन्हें पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) कार्यालय नई दिल्ली भेजा था।

यह भी पढ़े - रायबरेली : पत्नी की आशिकी में उतारा गया पति मौत के घाट, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार

अनूप पांडेय ने बताया था कि पीसीआई में उनके जानकार अधिकारी हैं, जो बी-फार्मा की मान्यता दिला सकते हैं। उन्होंने इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की, जिसे प्रबंधक ने उन्हें दे दिया। लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी जब मान्यता नहीं मिली, तो पूछने पर अनूप पांडेय केवल आश्वासन देते रहे।

राम आसरे विश्वकर्मा का आरोप है कि जब उन्होंने प्रमाण पत्र या पैसे की मांग की तो अनूप पांडेय कॉलेज छोड़कर फरार हो गए। न तो वह दोबारा कॉलेज आए, न ही पैसे लौटाए और अब फोन भी उठाना बंद कर दिया है।

इस मामले में गड़वार पुलिस ने आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.