- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: स्कार्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, बाइकर्स समेत चार घायल
Ballia News: स्कार्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, बाइकर्स समेत चार घायल

बलिया, मझौवां: राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां काली मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर के बीच बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा पास में खड़ी बाइक से टकराकर पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए।
चार लोग हुए घायल
स्कार्पियो लेकर चालक फरार
हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
घायलों की पहचान
1. सोनू सिंह (35) पुत्र त्रिलोकी सिंह, निवासी मझौवां (बाइक सवार)
2. संजय गोंड (40) पुत्र स्व. जमुना, निवासी शुक्लछपरा गरया (ई-रिक्शा सवार)
3. सरस्वती देवी (35) पत्नी रामजी बिंद, निवासी नरायनपुर पचरुखिया
4. गुड़िया पुत्री रामजी बिंद, निवासी नरायनपुर पचरुखिया
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार स्कार्पियो चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।