Ballia News : आग का तांडव, पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, गांव में मची अफरा-तफरी

Ballia News: नगरा क्षेत्र के सरया बगडोरा गांव में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग ने कहर बरपा दिया। इस भीषण आग में छह से अधिक किसानों की करीब पांच बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

गांव में मची चीख-पुकार, प्रशासन नहीं पहुंचा समय पर

जानकारी के अनुसार, सरया बगडोरा गांव में जब दोपहर में किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते धनीराम, मिनहाज अंसारी, अशोक सिंह, राम प्रसाद, श्रीकिशुन राजभर, चंद्रमा और धनुषधारी के खेतों में आग फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब लपटें उठती देखीं तो शोर मचाना शुरू किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया के परिषदीय स्कूलों में नए सत्र का जोरदार आगाज

सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ और अथक प्रयास से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच बीघे में खड़ी पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, जिससे उनका दर्द छलक पड़ा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.