Ballia News: फर्जी नंबर प्लेट लगी हुंडई कार से 60 हजार की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दुबहड़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट (बीआर 02के 4993) लगी हुंडई आई-10 कार से 60 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

  • शराब: 410 पाउच 8 पीएम फ्रूटी और 15 बोतल रॉयल स्टैग सुपर 10 आर व्हिस्की।
  • वाहन: हुंडई आई-10 कार, जिसमें नंबर प्लेट फर्जी थी।

गिरफ्तारी का स्थान और अभियुक्तों की पहचान

दुबहड़ थाना क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान इस प्रकार है:

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

1. अभिषेक सिंह (पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी बीबीगंज, थाना उदवंत नगर, जिला आरा, बिहार)।

2. चंदन कुमार (पुत्र मुकेश सिंह, निवासी कारीसाथ, थाना उदवंत नगर, जिला आरा, बिहार)।

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कालीशंकर तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान तैनात थे। इस दौरान संदिग्ध कार को रोका गया। जांच में पता चला कि कार की डिग्गी को मोडिफाइड कर एक चैंबर बनाया गया था, जिसमें शराब छिपाई गई थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर धारा 318(4), 336(3), 340(2), 338 बीएनएस और 60(1)/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.