- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: गैंगस्टर मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार
Prayagraj News: गैंगस्टर मामले में फरार चार आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: नवाबगंज थाना पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और परीक्षा के दौरान नकल कराने, धमकी देने सहित अन्य मामलों में वांछित थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
1. मनीष कुमार पटेल (पुत्र कृपाशंकर) – निवासी ढेलहा कतरौली, फूलपुर थाना क्षेत्र
2. कमलेश कुमार पटेल (पुत्र रामबहादुर) – निवासी भुवनपुर, होलागढ़ थाना क्षेत्र
3. वीरेन्द्र कुमार पटेल (पुत्र सेहत बहादुर पटेल) – निवासी भगवतीपुर खुटहन, होलागढ़ थाना क्षेत्र
4. निगम सिंह पटेल (पुत्र छेदीलाल पटेल) – निवासी जमुई गांव, सोरांव थाना क्षेत्र
इन सभी के खिलाफ नवाबगंज थाने में वर्ष 2025 में धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था।
सेरांवा गांव के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सेरांवा गांव के पास मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।