Ballia News: जिला लीग फुटबॉल चैंपियनशिप - फाइनल में मनियर और सुखपुरा की भिड़ंत

Ballia News: फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला लीग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले संपन्न हुए। पहला मैच सुखपुरा और पकड़ी के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मुकाबला जेवियर्स क्लब बलिया और मनियर के बीच हुआ।

पहला सेमीफाइनल

सुखपुरा ने पकड़ी को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। सुखपुरा की ओर से श्रीराम ने 19वें मिनट में खाता खोला। इसके बाद सैफ ने 28वें मिनट में, गोविंद यादव ने 47वें मिनट में और अयान ने 69वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। पकड़ी की टीम पूरे मैच में कोई गोल नहीं कर सकी। इस शानदार प्रदर्शन के साथ सुखपुरा ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

यह भी पढ़े - Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर

दूसरा सेमीफाइनल

दूसरा मैच जेवियर्स क्लब बलिया और मनियर के बीच बेहद रोमांचक रहा। खेल के शुरुआती तीसरे मिनट में जेवियर्स क्लब के संकल्प ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक यह बढ़त बरकरार रही। दूसरे हाफ में मनियर की टीम ने जोरदार वापसी की। चौथे और 17वें मिनट में नीरू ने लगातार दो गोल कर मनियर को 2-1 से आगे कर दिया। जेवियर्स क्लब ने वापसी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई। इस तरह मनियर ने 2-1 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फाइनल मुकाबला

अब फाइनल मैच मनियर और सुखपुरा के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कल दोपहर 1:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।

खिलाड़ियों का सम्मान

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष घनश्याम चौबे और फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी कुतुब खान, नारायण जी, राणा सिंह, असलम खान, जनार्दन सिंह, भीम चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह बिंटू, धर्मेंद्र सिंह और सेंट जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल चंदन सिंह प्रमुख थे।

निर्णायक के रूप में मोहम्मद खुर्शीद, अमल कुँवर, अजीत सिंह, राजू राय, राजू कुमार और मोहम्मद गयासुद्दीन ने अपने दायित्व निभाए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रक ने मामा-भांजे को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत
बरेली। भुता थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे...
Azamgarh News: डाक विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा, सीबीआई की छापेमारी में तीन गिरफ्तार
Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पर कार्रवाई, मंडलायुक्त करेंगे जांच
Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के गंभीर आरोप, SDM पर फर्जी वोटिंग का दावा
Fatehpur News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, 24 मुकदमे दर्ज – प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.