- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान धर्मेंद्र प्रजापति का अंतिम संस्कार
Ballia News: राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान धर्मेंद्र प्रजापति का अंतिम संस्कार

बैरिया, बलिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान धर्मेंद्र प्रजापति (45) की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ शिवपुर गंगा तट पर की गई। इस दौरान CRPF की टुकड़ी ने शस्त्र उल्टा कर जवान को अंतिम सलामी दी। इसके बाद तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को चिता पर रखकर मुखाग्नि दी गई।
ड्यूटी के दौरान असमय निधन
गांव में पहुंचा पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
शुक्रवार को सड़क मार्ग से जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। जहां परिजनों, ग्रामीणों और CRPF जवानों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, सोनबरसा निवासी कैप्टन जयप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दिवंगत जवान धर्मेंद्र प्रजापति के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। उनके निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से परिवार को सहायता देने की मांग की।