- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: CM दरबार में उठा पूजा चौहान की मौत का मामला, विधायक केतकी सिंह ने की न्यायिक जांच की मा...
Ballia News: CM दरबार में उठा पूजा चौहान की मौत का मामला, विधायक केतकी सिंह ने की न्यायिक जांच की मांग

बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। विधायक ने नगरा थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय निवासी पूजा चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया।
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद
विधायक ने बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के सीएचसी अगऊर, बांसडीह, सुखपुरा सहित अन्य अस्पताल भवनों के पुनर्निर्माण कार्य एवं सड़कों के विकास के लिए धनराशि जारी करने और निर्माण कार्यों को गति देने पर भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
इसके अलावा, विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार के सफल 8 वर्षों के कार्यकाल के लिए बधाई दी। इस दौरान विधायक के साथ शांत स्वरूप सिंह गुड्डू और छात्रनेता विनीत सिंह भी उपस्थित रहे।