Ballia News: किशोरी से छेड़खानी और परिजनों से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

बैरिया, बलिया: बैरिया कस्बे में प्रवचन सुनकर घर लौट रही एक किशोरी के साथ छेड़खानी और विरोध करने पर उसके परिजनों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैरिया पुलिस ने शनिवार देर शाम आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, किशोरी प्रवचन सुन रही थी, तभी एक युवक उसके पास आकर बैठ गया। जब वह घर के लिए रवाना हुई, तो आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके दरवाजे तक पहुंच गया। वहां किशोरी के पिता ने जब उसे डांटा, तो आरोपी उनसे मारपीट पर उतर आया।

यह भी पढ़े - Ballia News: डीएम और एसपी ने चितबड़ागांव थाने में सुनीं जनशिकायतें

किशोरी के पिता की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यदि उम्र से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है, तो मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.