Ballia News: डीएम और एसपी ने चितबड़ागांव थाने में सुनीं जनशिकायतें

बलिया : थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने चितबड़ागांव थाने पर पहुंचकर जनशिकायतों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संयुक्त टीम को मौके पर भेजने के निर्देश

जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि राजस्व से संबंधित शिकायतों का समाधान राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर किया जाए।

यह भी पढ़े - डांट से नाराज छात्र ने शिक्षक पर किया हमला, सिर फोड़ा

अतिक्रमण की शिकायत

समाधान दिवस में उमेश कुमार यादव नामक शिकायतकर्ता ने बताया कि विपक्षी ने रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है और खड़ंजा उखाड़कर फेंक दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से फोन पर बातचीत की और शिकायत का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल से लोगों को अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिलने की उम्मीद है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.