Amroha News: भाइयों के झगड़े में गर्भवती महिला की मौत, देवरानी गिरफ्तार

अमरोहा: नौगांवा सादात क्षेत्र में बिजली बिल को लेकर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में बीच-बचाव करने आई गर्भवती महिला की पेट में लात लगने से हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में देवर और देवरानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। देवरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि देवर फरार है।

घटना थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव मुनीमपुर की है। मंगलवार को विजयपाल और उनके भाई भगत के बीच बिजली बिल जमा करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। विजयपाल की पत्नी रेनू (25), जो गर्भवती थी, झगड़े को शांत कराने पहुंची। आरोप है कि इस दौरान देवर भगत ने रेनू के पेट पर लात मार दी, जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: UP में HMPV का पहला संदिग्ध मामला, 60 वर्षीय महिला पॉजिटिव बताई गई

इलाज के दौरान मौत

बेहोशी की हालत में रेनू को नौगांवा कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार देर शाम इलाज के दौरान रेनू की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों ने गांव में हंगामा किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

एफआईआर दर्ज, देवरानी गिरफ्तार

पीड़ित विजयपाल ने अपने भाई भगत और भाभी स्वाति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका की देवरानी स्वाति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि देवर भगत फरार है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि भगत को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.