Ballia News : ब्लॉक प्रधान संघ ने आलोक सिंह बब्लू को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बलिया : ब्लॉक प्रधान संघ की ओर से गुरुवार को ब्लॉक के ड्वाकरा हाल में खरौनी गांव के प्रधान व ब्लॉक प्रधान संघ के संरक्षक आलोक सिंह बब्लू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने आलोक सिंह बब्लू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

समाजसेवा में अग्रणी थे आलोक सिंह बब्लू

होली के दिन आलोक सिंह बब्लू का अकस्मात निधन हो गया था, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि सभा में शामिल वक्ताओं ने बब्लू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक, युवाओं का आदर्श, गरीबों का मसीहा और सहृदय इंसान बताया। वक्ताओं ने कहा कि बब्लू समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते थे।

यह भी पढ़े - Hapur News: मोहजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहे थे दो लाख

श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य हुए शामिल

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष नीतिश पांडेय रंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल सहित फागू यादव, अनिल यादव, राजू सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह, विजय बहादुर सिंह, प्रतुल ओझा, अभिजीत तिवारी सत्यम, ध्रुव तिवारी, अवधेश पांडेय, लवकुमार सिंह, दया शंकर राजभर, राकेश वर्मा, मुन्ना सिंह, विनीत सिंह, कृष्ण कान्त सिंह, सीटू सिंह, ईशा सिंह और यशी सिंह उपस्थित रहे।

अध्यक्षता और संचालन

सभा की अध्यक्षता अवध पूरी ने की, जबकि संचालन प्रेम सिंह ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.