Ballia News : बलिया के 150 गांवों में बिजली ठप, भीषण गर्मी से लोग बेहाल

बैरिया, बलिया। बलिया जिले के करीब 150 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप होने से भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। शनिवार रात 11 बजे दिघार क्षेत्र में मेन लाइन का केबल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन, दोकटी, टोला शिवन राय, सुरेमनपुर दियरांचल, सिताब दियर और लालगंज क्षेत्र सहित कई इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।

विभागीय सूत्रों के अनुसार सिवाल मठिया, गोपाल नगर, मानगढ़, अधिसिजुआ, चाई छपरा, हनुमानगंज, टोला फतेह राय, बकुलहा, भवन टोला, आठगांवा, बाबू के डेरा खवासपुर, रामपुर कोडरहा, शिवपुर कपूरदियर, बाबू के शिवपुर, मुरारपट्टी, बहुआरा, जगदीशपुर, सिमरिया, पांडेपुर दुबे छपरा सहित लगभग 150 गांव बिजली संकट से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News: छात्र नामांकन में भारी अंतर पर बीएसए सख्त, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

बिजली विभाग की टीम शनिवार रात से ही लाइन मरम्मत में जुटी रही। एसडीओ अम्बुज तिवारी ने जानकारी दी कि दिघार में क्षतिग्रस्त केबल की मरम्मत कर दी गई है और रविवार शाम तक सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

इस बिजली संकट के चलते लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.