- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: कई खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, बेलहरी BEO का बढ़ा कद
Ballia News: कई खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, बेलहरी BEO का बढ़ा कद

बलिया: शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत विभागीय योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अनुमोदन पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जनपद के कई खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यक्षेत्र में आंशिक संशोधन करते हुए नई तैनाती की है।
जारी आदेश के अनुसार
अरविंद कुमार को मुख्यालय से स्थानांतरित कर मुरलीछपरा ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है।
राजीव गंगवार, जो पहले से बेलहरी में तैनात हैं, अब उन्हें मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जिससे उनका कद बढ़ा है।
पंकज कुमार सिंह को दुबहर से स्थानांतरित कर नवानगर भेजा गया है। राकेश कुमार सिंह को सीयर से स्थानांतरित कर दुबहर भेजा गया है। सुनील कुमार चौबे को बांसडीह से सीयर, जबकि अनूप कुमार त्रिपाठी को नवानगर से बांसडीह भेजा गया है।
पवन सिंह को मनियर से स्थानांतरित कर रसड़ा, सुरेंद्र यादव को हनुमानगंज से मनियर, और माधवेन्द्र कुमार पांडेय को रसड़ा से हनुमानगंज भेजा गया है।
बीएसए ने सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने नवीन कार्यक्षेत्र में योगदान प्रस्तुत करें और अधोहस्ताक्षरी को आख्या भेजते हुए विभागीय योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, कार्य सूची और यूजर आईडी संबंधित अधिकारी को सौंपें।