- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- चित्रकूट
- Chitrakoot News: आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पत्नी ने देख शव तो मच गया कोहर...
Chitrakoot News: आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, पत्नी ने देख शव तो मच गया कोहराम

चित्रकूट (भरतकूप)। जनपद के भैसौंधा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किसान ने कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह जब परिजनों की नजर फंदे पर झूलते किसान पर पड़ी, तो पूरे घर में कोहराम मच गया।
कर्ज और फसल बर्बादी से था टूट चुका किसान
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि श्याम बाबू खेती करके किसी तरह परिवार का गुजारा कर रहे थे, लेकिन मौसम की मार और फसलें खराब होने से उनकी आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। साहूकारों और बैंकों से लिया गया कर्ज अब बोझ बन गया था, जिसकी किस्तें चुका पाना उनके लिए संभव नहीं रह गया था।
पत्नी ने बताया कि शनिवार को वे खेत से काम कर देर शाम घर लौटे थे। खाना खाने के बाद काफी देर तक चुपचाप बैठे रहे और फिर वह दूसरे कमरे में सोने चली गईं। सुबह जब उठीं तो वह दुनिया छोड़ चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मामले की जानकारी मिलते ही भरतकूप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और कर्ज सामने आई है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।